फिल्म को मिलेगी सिक्योरिटी
सीएम फड़णवीस ने कहा कि, 'इस फिल्म की कोई जांच नहीं होगी. पूरे महाराष्ट्र में 'पीके' के शो चलते रहेंगे. इसके अलावा फिल्म के शो बिना रोक-टोक के चलेंगे, जिसके लिये हम सिनेमाघरों को आवश्यक सुरक्षा मुहैया करायेंगे.' आपको बताते चलें कि इस फिल्म को लेकर कुछ संगठनों द्वारा विरोध किये जाने के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री शिंदे ने कहा था कि उन्होंने पुलिस से 'पीके' की सामग्री की जांच करायेंगे. वहीं दूसरी ओर सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन पहले ही कह चुकी हैं कि इस फिल्म से कोई सीन नहीं हटाया जायेगा.

फिल्म में किसी की भावना आहत नहीं
आपको बताते चलें कि इस फिल्म की रोक पर कुछ दक्षिणपंथी संगठनों जैसे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से धमकी दी जा रही थी. फिलहाल सिनेमाघरों में फिल्म के शो रद किये जाने की खबरों को लेकर फड़णवीस ने कहा, 'पीके के शो नहीं रुकेंगे. पीके का प्रदर्शन महाराष्ट्र में जारी रहेगा.' वहीं इसी बीच फिल्म के विरोध प्रदर्शन के कई राज्यों में फैलने के बाद डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. उन्होंने कहा फिल्म धर्म की सच्ची भावना को कायम रखती है और साथ ही इसके दुरुपयोग की निंदा करती है.    

यूपी में हुई टैक्स फ्री  
एक्टर आमिर खान की फिल्म पीके के खिलाफ हिन्दूवादी संगठनों के जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. फिल्म के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी जगह-जगह हिन्दू युवा वाहिनी तथा कुछ अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघरों के बाहर और अन्दर प्रदर्शन तथा तोड़फोड़ की. इसके साथ अभिनेता आमिर खान के पोस्टर भी जलाए गए. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राज्य में इस फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने पीके फिल्म की तारीफ भी की है. सीएम ने कहा है कि ऐसी फिल्मों को टैक्स फ्री किया जाना चाहिये. ऐसी फिल्मों को लोगों को बढ़चढ़ कर देखना चाहिए.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk