आईजी के आदेश पर एसपी ट्रैफिक ने पहले चरण में दिल्ली रोड को जाम मुक्त करने का प्लान बनाया

दिल्ली रोड पर बने अवैध कट को कर दिया जाएगा बंद, टूटे डिवाइडर और रेलिंग होंगी ठीक

दिल्ली रोड पर टीएसआई के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी और होमगार्ड की संख्या भी बढ़ेगी

दिल्ली रोड पर चार जगह की रेड लाइट को भी कराया जाएगा ठीक, होगा बड़ा सुधार

अतिक्रमण करने वाले वाले व्यापारियों पर दर्ज किए जाएंगे पुलिस की तरफ से मुकदमे

Meerut। दिल्ली रोड को जाम मुक्त करने के लिए पूरा प्लान ट्रैफिक पुलिस ने तैयार कर लिया है। यहां अतिक्रमण ही नहीं ट्रैफिक लाइट को भी शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं जो चौराहें अवैध रूप से बड़े बने हुए हैं, उन्हें भी ठीक कराया जाएगा। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ-साथ ट्रैफिक होमगार्ड की भी संख्या बढ़ाई जाएगी। दिल्ली रोड का प्लान ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुधवार को आईजी मेरठ रेंज को दिया जाएगा।

ऐसा बनाया गया है प्लान

यदि बस अड्डे या स्टॉपेज प्वाइंट के अलावा सड़क पर बस में सवारी चढ़ाई या उतारी तो ई-चालान बस का किया जाएगा।

दिल्ली रोड पर जो परमिट वाले आटो और ई-रिक्शा है, उनको ही चलने दिया जाएगा, अन्य सबको सीज कर दिया जाएगा।

शहर में बस अड्डा होने की वजह से जाम सबसे अधिक लगता है, इसको बाहर करने पर भी विचार किया जा रहा है।

जीरो माइल पर वाहनों का दबाव सबसे अधिक रहता है, इसलिए यहां यू टर्न करने का प्लान तैयार किया गया है।

बेगमपुल पर डिवाइडर और पैंठ की वजह से सबसे अधिक जाम लगता है, यहां की पैंठ हटाए जाने का पूरा प्लान है।

सोतीगंज में कबाडि़यों ने सड़क पर वाहनों के पुर्जे बेचने के लिए रखे हुए है, इनका अतिक्रमण हटाया जाना है।

केसरगंज में भी अतिक्रमण की वजह से जाम लगता है, यहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिसके बाद जाम की समस्या हल हो जाएगी।

जली कोठी के बाहर फैज-ए-आम के पास तक शुक्रवार को पैंठ लगती है, यह पैंठ खत्म होने से समस्या हल हो जाएगी।

रेलवे रोड चौराहे से पहले नगर निगम की तरफ जाने वाले रास्ते पर जाम लगता है, इसलिए यह पैंठ भी खत्म कराई जाएगी।

रेलवे रोड पर ट्रैफिक लाइट को ठीक कराया जाएगा, यहां पर पुलिस की संख्या बढ़ाई जाएगी।

फुटबॉल चौक पर कट बंद कराने से वाहन रांग साइड जाते हैं। कई बार गोल चक्कर में हादसा होने की संभावना रहती है, यहां चौराहे में सुधार की आवश्यकता है।

नवीन मंडी के पास ट्रक आने की वजह से सबसे ज्यादा जाम लगता है, यहां पर पुलिस की व्यवस्था अधिक बढ़ाई जाएगी ताकि यहां जाम न लग सके।

परतापुर तिराहें पर रेड लाइट की आवश्यकता है क्योंकि यहां सबसे अधिक हादसे होते है, इसको भी प्लान में शामिल किया गया है।

शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पूरा प्लान बनाने के लिए एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही दिल्ली रोड को जाम मुक्त किया जाएगा।

प्रवीण कुमार, आईजी, मेरठ रेंज

ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली रोड पर जाम मुक्त करने के लिए पूरा प्लान बना लिया है। टीएसआई और सिपाहियों की संख्या दिल्ली रोड पर बढ़ाई जाएगी।

संजीव वाजपेयी, एसपी ट्रैफिक