- चालक दल ने हवाई पट्टी का लिया जायजा और लैं¨डग और टेक ऑफ का किया परीक्षण

<- चालक दल ने हवाई पट्टी का लिया जायजा और लैं¨डग और टेक ऑफ का किया परीक्षण

UTTARKASHI:UTTARKASHI: वायु सेना के एएन-फ्ख् मालवाहक विमान की मंगलवार को चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर लैंडिंग कराई गई। चालक दल ने हवाई पट्टी का जायजा लेने के साथ ही लैं¨डग और टेक ऑफ का परीक्षण किया। चालक दल ने कहा कि भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विमान यहां से उड़ान भर सकते हैं।

ग्रामीणों का जताया आभार

मंगलवार को इलाहाबाद एयरबेस से एयर कॉमाडोर एस। बनर्जी की अगुवाई में वायु सेना के छह सदस्यीय चालक दल ने दोपहर करीब एक बजे चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर मालवाहक विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। रनवे का परीक्षण करने के साथ ही विमान ने तीन बार लैंडिंग और टेक ऑफ किया। दल ने आसपास हवाई सर्वेक्षण भी किया। एयर कॉमाडोर एस। बनर्जी ने बताया कि रनवे के आखिर में जहाज को घुमाने में हल्की कठिनाई आ रही है। उन्होंने बताया कि इसको दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक और परीक्षण किया जाएगा। कहा कि भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विमान यहां से उड़ान भर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों का भी आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रहित के लिए अपनी बेशकीमती जमीन दी है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल के साथ ही सेना व वायु सेना के जवान मौजूद थे।