एनजीटी के निर्देश पर पॉल्यूशन कंट्रोल टीम ने किया प्लांट का इंस्पेक्शन

वेडनसडे को टीम और निगम दोनों ही एनजीटी को सौपेंगे अपनी रिपार्ट

BAREILLY:

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में नगर निगम की ओर से ड्रेनेज सिस्टम के साथ ही लिचेट ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। इसके लिए निगम की ओर से टेंडर प्रोसेस जल्द शुरू की जाएगी। निगम के अधिकारी इस प्लांट पर करीब ब्0 लाख रुपए का खर्च होने की बात कह रहे हैं। लिचेट ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए प्लांट के लैंडफिल में कलेक्ट होने वाले गंदे खराब पानी को प्रोसेस किया जाएगा। जिससे प्रोसेस्ड पानी को कहीं और बेहतर तरीके से यूज किया जा सकें। ट्यूजडे को प्लांट में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ती टीमों ने दौरा किया। जिसके बाद नगर निगम ने लिचेट प्लांट की जरूरत को देखते हुए इसे भी बनाए जाने का फैसला लिया है।

ड्रेनेज कंस्ट्रक्शन का इंस्पेक्शन

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के तहत निगम को ख्7 मई तक प्लांट में ड्रेनेज का कंस्ट्रक्शन शुरू करना था। कंस्ट्रक्शन शुरू कराए जाने को ट्रिब्यूनल ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम को प्लांट का इंस्पेक्शन करने को कहा था। इस वजह से ट्यूजडे को सुबह क्0.फ्0 बजे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और रीजनल एनवॉयरमेंट ऑफिसर की टीम ने प्लांट का दौरा किया। टीम ने ड्रेनेज कंस्ट्रक्शन वर्क देखने के साथ ही ठप पड़े काम काज का हाल देखा। ख्8 मई को टीम ट्रिब्यूनल को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं निगम भी प्लांट के संबंध में मिले आदेशों को पूरा करने की अपनी पूरी रिपोर्ट ट्रिब्यूनल को देगा।