- जीएमसी कार्यकारिणी मीटिंग में हुए महत्वपूर्ण फैसले

-मीटिंग में मुद्दा बनकर छाई रहीं आई नेक्स्ट की खबरें

- कई खबरों पर कार्यकारिणी ने उठाया कदम

GORAKHPUR: जीएमसी कार्यकारिणी की मीटिंग में ट्यूज्डे को आई नेक्स्ट की खबरें मुद्दा बनकर छाई रहीं। आई नेक्स्ट में पब्लिश खबरों पर कार्यकारिणी ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। जनहित में लिए गए ये फैसले सिटी के डेवलपमेंट को आगे बढ़ाएंगें।

मैरेज हॉल में नहीं चलेगी प्लास्टिक की प्लेट

सिटी के मैरेज हॉल में प्लास्टिक के गिलास, कप और प्लेट का यूज नहीं हो सकेगा। प्लास्टिक के गिलास, कप और प्लेट का यूज करने पर जीएमसी कार्रवाई करेगा। हो सकता है कि मैरेज हॉल चलाने का लाइसेंस भी रदद कर दिया, लेकिन इसके पहले जुर्माना लगाया जाएगा। ट्यूज्डे को जीएमसी कार्यकारिणी की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। मैरेज हॉल में प्लास्टिक के गिलास, कप, गिलास के यूज से होने वाले नुकसान को आई नेक्स्ट प्रमुखता से उठा चुका है।

खरीदेंगे टचिंग ग्राउंड, तोड़ेंगे दुकान

सिटी में कूड़ा डंप करने के लिए जगह न होने का खामियाजा गोरखपुराइट्स भुगत रहे हैं। इधर-उधर कूड़ा फेंकने की वजह से होने वाली प्रॉब्लम को आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से उठाया। इस मुद्दे पर फैसला करते हुए कार्यकारिणी ने जल्द ही सिटी के बाहर जमीन खरीदने का फैसला किया है। इसके साथ जमना लाल बजाज पार्क में बनी दुकानों को तोड़ने का फैसला लिया गया। पार्क की दुकानों पर कब्जे को भी आई नेक्स्ट उठा चुका है।

इन फैसलों पर लगी मुहर

-वार्ड नंबर ब्क् में बड़े ट्यूबवेल लगाने, वार्ड नंबर ब्8, भ्ख् में नये मिनी ट्यूबवेल बनाए जाएंगे।

-वार्ड नंबर म्8 में लगे मिनी ट्यूबवेल को रिबोर किया जाएगा।

-वार्ड नंबर ख्क् में सीवन स्टेशन का कंस्ट्रक्शन किया जाएगा।

-मैरेज हॉल का नये सिरे से टैक्स का निर्धारण होगा।

-बिजली शवदाह गृह के साथ ही गैस से चलने वाला शवदाह गृह बनाया जाएगा।

-जीएमसी सदन के बिल्डिंग के लिए दो दिन में मैप जीडीए भेजा जाएगा।

-तीन बार टेंडर होने पर भी हॉट मिक्स के ठेकेदार न मिलने से 7ख् सड़कों का कंस्ट्रक्शन मैन्युअल होगा।

-वार्ड नंबर छह, नौसढ़ में वाटर पाइप लाइन का विस्तार होगा।

-नामांतरण के लिए समय सीमा फ्0 दिन फिक्स की गई।

-बाहर वार्डो में तीन नये हैंडपंप और भीतर वार्डो में दो हैंडपंप लगाए जाएंगे।

-मोहद्दीपुर-कूड़ाघाट, चार फाटक, धर्मशाला- गोरखनाथ मंदिर रूट पर नाइट गैंग काम करेगा।

जीएमसी कार्यकारिणी ने डेवलपमेंट के मुद्दों पर मुहर लगा दी है। इससे शहर की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। आई नेक्स्ट ने अपनी खबरों में कई समस्याओं को उठाया था जिसको ध्यान में रखकर कार्रवाई की गई है।

जियाउल इस्लाम, डिप्टी मेयर