- प्ले के शुभारंभ पर हुई परफार्मेस ने दिखाया आईना

- दूसरे दिन की प्ले परफार्मेस ने कराया सच से सामना

BAREILLY:

26 जनवरी, फ्राइडे की शाम को 11वें विंडरमेयर थिएटर फेस्ट का शुभारंभ हिंदी साहित्य की लेखिका मृदुला गर्ग और पृथ्वी थिएटर मुंबई की मैनेजिंग डायरेक्टर संजना कपूर ने किया। थिएटर के पहले दिन रंग विनायक रंग मंडल ने इस्मत चुगतई की कहानी 'कागजी हैं पैरहन' का मंचन किया। डायरेक्टर लव तोमर ने इस्मत चुगतई के जीवन वृतांत को दिखाने का प्रयास किया था। कथानक में उनके द्वारा अन्य लेखकों के बारे में लिखे गए निबंधों समेत सआदत हसन मंटो और पैतृस बुखारी के लिखे गए संस्मरणों को भी दर्शाया था। इस दौरान डॉ। बृजेश्वर सिहं, डॉ। गरिमा सिंह, सीईओ शिखा सिंह, नवीन कालरा व अन्य मौजूद रहे।

किस्सागोई से दूसरे दिन का शुभारंभ

विंडरमेयर में चल रहे थिएटर फेस्ट के दूसरे दिन इस्मत चुगतई लिखित कहानियों की किस्सागोई का शुभारंभ हुआ। इसके बाद एनपीसीए एज एंड सुर एंटरटेनमेंट ने 'लोइटरिंग' प्ले का मंचन किया। डायरेक्शन सतचित पुराणिक ने किया था। प्ले में कई विद्याओं से जुड़े लोगों की कहानियां क्रमवार चलती रहीं। प्ले शिल्पा फड़के, समीरा खान और शिप्रा रानाडे द्वारा लिखित किताब 'व्हाई लोइटरिंग' से प्रेरित रही, जिसमें वर्तमान समय में भी महिलाओं की पीड़ा को दिखाया गया है। रोजमर्रा की जिंदगी के द्वंद्वों से जूझते हुए निराश होती महिलाओं को सकारात्मक सोच के प्रति अवेयर करना रहा। प्ले के डायरेक्शन और कहानियों के संयोजन जबरदस्त रहा। कलाकारों की परफार्मेस ने सजीव बना दिया।