र्टेन कलर्स के क्लोथ्स पहनने से कुछ लोगों का कॉम्प्लेक्शन ग्लो करने लगता है वहीं दूसरी स्किन टोन का डल लगने लगती है. इसकी वजह है कलर्स और शेड्स का रॉन्ग सेलेक्शन. कुछ कलर्स ऐसे होते हैं जो आपकी स्किन टोन को लाइट होने का इल्यूजन देते हैं. अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपके कपड़े आपके फेस पर कैसा रिफ्लैक्शन दे रहे हैं तो आउटफिट  को अपने फेस के करीब लाएं. अगर इसके रिफ्लेक्शन से आपके फेस पर ग्लो दिखता है तो आप जान सकते हैं कि सर्टेन कलर सूट कर रहा है या नहीं.

Colour combination matters

शार्प कलर्स को कॉन्ट्रास्ट में कैरी करने से  कॉम्प्लेक्शन डल दिख सकता है. ऐसे कॉम्बिनेशन सेलेक्ट करें जो आइज को सूदिंग लगें. रेड-यलो, पिंक एंड-व्हाइट और ब्लैक-पिंक का कॉम्बिनेशन स्किन टोन को लाइट करता है. वहीं ऑरेंज-बेज कलर और ग्रे-यलो कलर्स डल लुक देते हैं.

Work in clothes

क्लोथ्स में स्टोन्स या पर्ल का वर्क है तो इसका रिफ्लेक्शन लाइट इल्यूजन डेवलप करता है. इसी तरह कॉपर, सिल्वर और गोल्ड वर्क भी आपके फेस पर ग्लो दिखाता है.

Your shade card

अपने स्किन टोन के अकॉर्डिंग आपके क्लोथ्स का शेड कार्ड ये हो सकता है.Black  dress

Fair complexion

Red, Blue, Dark greens, Black

Avoid: Yellow (very pale colours like peach)

Wheatish to dusky complexion

Earth colours like Olive, Beige, Gold, Green, Deep red.

Avoid: Light green, Yellow and off white.

Purple dressDusky to dark complexion

Orange, Emerald

Avoid:  Turquoise and certain shades of green.

Pear complexion

Purple, Pink, Ivory, Lavender, Beige

Avoid: Red