देहरादून, उत्तराखंड की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के सलेक्शन के लिए हुए ट्रायल में 40 प्लेयर्स का सलेक्शन किया गया है। सलेक्टेडे प्लेयर्स के लिए अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में 10 से 22 सितंबर तक कैंप आयोजित होगा। जिसके बाद 15 सदस्यीय विजय हजारे ट्रॉफी टीम घोषित की जाएगी। टीम के के लिए पहले डिस्ट्रिक्ट, फिर मंडल व उसके बाद देहरादून में फाइनल ट्रायल आयोजित हुए। संडे को तनुष क्रिकेट एकेडमी में आयोजित हुए फाइनल ट्रायल में 115 प्लेयर्स में से 40 को टीम के लिए सलेक्ट किया गया है। अब सलेक्ट किए गए प्लेयर्स के लिए 10 से 22 सितंबर तक अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में कैंप आयोजित होगा। जिसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा होगी। दरअसल, 24 सितंबर से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। जिसमें प्लेट ग्रुप के लीग के सभी मुकाबले देहरादून में ही खेले जाएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के ज्वाइंट सेक्रेटरी महिम वर्मा ने बताया कि ट्रायल के आधार पर उत्तराखंड पुरुष सीनियर टीम के लिए 40 खिलाडि़यों का सलेक्शन किया गया है। 10 से 22 सितंबर तक अभिमन्यु एकेडमी में इनके लिए कैंप आयोजित होंगे। जिसके बाद 15 सदस्यीय टीम का सलेक्शन किया जाएगा।