नई दिल्ली (पीटीआई)। भौगोलिक स्थिति में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भले ही अलग होने वाले हैं। मगर क्रिकेट के लिए दोनों एक हैं। बीसीसीआई सीओए चीफ विनोद राय ने मंगलवार को साफ कर दिया कि लद्दाख में रहने वाले युवा क्रिकेटर जम्मू-कश्मीर की टीम से ही खेलते नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड फिलहाल नए केंद्र शासित प्रदेश के लिए कोई स्टेट बाॅडी तैयार नहीं करने जा रहा है। राॅय ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'बोर्ड नए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए अलग से स्टेट बाॅडी बनाने पर विचार नहीं कर रहा। यहां रहने वाले खिलाड़ी फिलहाल जम्मू-कश्मीर टीम के लिए खेलने के पात्र होंगे।' जम्मू-कश्मीर रणजी टीम में अभी तक लद्दाख का कोई खिलाड़ी नहीं खेलता है। ऐसे में बोर्ड का ये फैसला आने वाले रणजी ट्राॅफी सीजन के लिए कई क्रिेकटरों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगा।

लद्दाख को लेकर बोर्ड का क्या है कहना

लद्दाख के नए केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद क्या ये बोर्ड का वोटिंग सदस्य भी बनेगा, इस पर राॅय ने जवाब दिया कि फिलहाल इस बारे में कोई डिस्क्शन नहीं हुआ है। बता दें पुडुचेरी जोकि केंद्र शासित प्रदेश है वह वोटिंग मेंबर बना हुआ है। राॅय कहते हैं, 'लद्दाख के वोटिंग सदस्य बनने पर बाद में फैसला लिया जाएगा। मगर जिस तरह केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में हरिया और पंजाब की तरफ से खेलते हैं ऐसे ही लद्दाख के क्रिकेटर जम्मू-कश्मीर टीम से खेलेंगे।'

जम्मू-कश्मीर के मैचों पर कोई असर नहीं

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां पर क्रिेकट आयोजन पर अभी कोई असर नहीं पड़ने वाला। राॅय कहते हैं, 'हम पूरी आशा करते हैं कि जेएंडके अपने सभी मैच श्रीनगर में खेलेगा जैसा कि पिछले साल खेला था। अभी तक कोई वैकल्पिक वेन्यू पर विचार नहीं किया गया है। इसलिए शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया।'

कश्मीर पर ट्वीट करना शाहिद आफरीदी को पड़ा भारी, मिला गौतम गंभीर से करारा जवाब

इकलौता कश्मीरी जो खेला भारत से

भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इकलौते कश्मीरी क्रिकेटी परवेज रसूल हैं। दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रसूल ने साल 2014 में पहला वनडे मैच खेला जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए। वहीं रसूल ने 2017 में एक टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेला जिसमें एक विकेट चटकाया था। बता दें इसके अलावा तेज गेंदबाज रसिख सलाम भी कश्मीर से आते हैं जोकि इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे।

टेस्ट में पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले ये हैं 10 बल्लेबाज, इसमें दो भारतीय भी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk