- दो दर्जन से ज्यादा खिलाडि़यों को किया गया सम्मानित

GORAKHPUR: लक्ष्य स्पो‌र्ट्स एकेडमी की ओर से सम्मान समारोह ऑर्गनाइज किया गया। रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर ऑर्गनाइज इस समारोह में इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी आदित्य सिंह और अख्तर अली के साथ ही तकरीबन दो दर्जन नेशनल खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया। वहीं बास्केटबॉल में इंटरनेशनल प्ल्ेयर शुभम कड़वासरा व हर्षिता पांडे के साथ ही तकरीबन 25 अन्य नेशनल खिलाडि़यों का भी सम्मान हुआ। क्रिकेट में जूही पांडे और एथलेटिक्स में नेशनल एथलीट पूजा व सोनी को भी सम्मानित किया गया।

फ्री ऑफ कॉस्ट कैंप की तारीफ

प्रोग्राम की शुरुआत एकेडमी के सेक्रेटरी डॉ। त्रिलोक रंजन ने गेस्ट का वेलकम कर की। चीफ गेस्ट के तौर पर अमर तुलस्यान और स्पेशल गेस्ट के तौर पर नरसा महामंत्री पीके अग्रवाल, सीपीआरओ पंकज सिंह, जीएम सेक्रेटरी डीके खरे व रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन मनोज पांडेय, अंकित, रेलवे के सहायक क्रीड़ा अधिकारी चंद्र विजय सिंह, प्रो। हर्ष कुमार सिन्हा, डॉ। अंबुज श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी, डॉ। उत्कर्ष सिन्हा, डॉ। मुदित गुप्ता, डॉ। मनोवर आदि मौजूद रहे। चीफ गेस्ट ने फ्री ऑफ कॉस्ट चल रहे स्पो‌र्ट्स कैंप की तारीफ की और खिलाडि़यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रोग्राम के आखिर में लक्ष्य स्पो‌र्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डॉ। राजेश यादव ने सभी गेस्ट के प्रति आभार जताया। इस दौरान बड़ी तादाद में खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।