आज कोई बात नहीं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने देवभूमि का रुख किया. सुकून के कुछ पल बिताने के लिए बुधवार को वह अपने पसंदीदा पर्यटक स्थल पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे. इस दौरान मीडिया का जमावड़ा लगा तो सचिन ने दो टूक कहा, 'प्लीज, मुझे अकेला छोड़ दीजिए. मैं यहां सिर्फ छुट्टियां बिताने आया हूं. आज कोई सवाल जवाब नहीं.'

जो सोचा वही हुआ

बताया जा रहा कि पत्नी अंजलि संग पहुंचे सचिन अगले पांच दिन तक मसूरी की वादियों में छुट्टियां बिताएंगे. यहां की हसीन वादियों से सचिन का विशेष लगाव है और क्रिकेट में व्यस्त रहने के बावजूद वह प्रतिवर्ष परिवार संग यहां आते रहे हैं.  यह कयास पहले से लगाए जा रहे थे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन सीधे मसूरी पहुंचेंगे और हुआ भी ठीक ऐसा ही.

फेमली फ्रेंड का होटल

सचिन बुधवार सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. लगभग 10.50 बजे सात वाहनों के काफिले के साथ वह सड़क मार्ग से मसूरी के लिए रवाना हुए और टिहरी बाईपास होते हुए दोपहर 12.40 पर लंढौर कैंट स्थित अपने पारिवारिक मित्र संजय नारंग के होटल रॉकबी मनोर पहुंचे.

मुझे छोड़ दो

इस बीच मीडियाकर्मियों का जमावड़ा भी लग गया. करीब तीन बजे सचिन पत्नी अंजलि और मित्र संजय नारंग के साथ पैदल ही बोथल बैंक बंगले के लिए निकले. इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने अकेला छोड़ देने का अनुरोध किया. हालांकि इससे पहले सचिन ने होटल की टैरेस से प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk