28 अगस्त को हो सकती है घोषणा

खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को वन रैंक, वन पेंशन के बारे कुछ खास ऐलान कर सकते हैं। अंदर खाने से खबर मिली है कि प्रधानमंत्री ने इस बारे में कई संबंधित मंत्रालयों और जानकारों से विचार किया और इस बारे में पूरी तैयारी भी कर ली हैं। हालांकि सरकार की ओर अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ये फैसला आंदोलन को तेज होते देखने के बाद लिया गया है।

उग्र हुआ आंदोलन पुष्पेन्द्र सिंह पहुंचे अस्पताल

'वन रैंक वन पेंशन' को तुरंत लागू करने की मांग को लेकर तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों ने अपना आंदोलन काफी तेज कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से आमरण अनशन पर बैठे कर्नल पुष्पेन्द्र सिंह की सोमवार रात तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, अस्पताल जाने के दौरान उन्होंने अपनी मांग पर बुलंद आवाज में कहा कि मैं फिर आऊंगा। हालांकि, उनकी जगह पर एक दूसरे पूर्व सैनिक भूख हड़ताल पर बैठे है। इस बीच जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों को अन्य लोगों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है।

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की बेटी भी आई समर्थन में

तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों के प्रदर्शन के दौरान आज नया मोड़ तब आ गया, जब केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की बेटी भी पूर्व सैनिकों के समर्थन में उतर आईं। वीके सिंह न केवल वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं, बल्कि पूर्व सेना अध्यक्ष भी हैं।गाजियाबाद लोकसभा सीट से सांसद व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह आज सुबह जंतर मंतर पर पहुंची। उन्होंने तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों के प्रदर्शन को न केवल समर्थन दिया बल्कि उनकी मांगों को जायज भी करार दिया। यहां पर उन्होंने पूर्व सैनिकों को संबोधित भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह महसूस करती हैं कि वन रैंक वन पेंशन नीति जल्द से जल्द लागू की जानी चाहिए।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk