कानपुर। कोविड-19 से सामना करने के लिए देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन चल रहा है। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपना योगदान देकर इस महामारी से लड़ने में सहयोग मांगा है। इस बाबत पीएम ने ट्वीट करके जरूरी खातों की जानकारी दी है। कोई भी जो सरकार की मदद करना चाहता है। इन खातों में इंटरनेट बैंकिंग, एनईएफटी, आरटीजी, यूपीआई (भीम ऐप, गूगल पे, फोन पे, अमेजन पे, पेटीएम मोबी क्विक जैसे माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं।)

पीएम मोदी के ट्वीट के अंश

'देशभर से लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है। इस भावना का सम्मान करते हुए प्राइम मिनिस्टर्स सिटिजंस असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिजुएशन फंड (पीएमकेयर्स) का गठन किया गया है। स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा।'

'देशवासियों से मेरी अपील है कि वे कृपया पीएम-केयर्स फंड में अंशदान के लिए आगे आएं। इसका उपयोग आगे भी इस तरह की किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है। इस लिंक में फंड के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं।'

'पीएम-केयर्स फंड माइक्रो डोनेशन को भी स्वीकार करता है। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा, साथ ही नागरिकों की सुरक्षा पर रिसर्च को प्रोत्साहित करेगा आइए, अपनी भावी पीढ़ियों के लिए हम भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें।'

National News inextlive from India News Desk