नई दिल्ली (आईएएनएस)। Ludhiana Gas Leak : लुधियाना के गियासपुरा इलाके में जहरीली गैस की चपेट में आने से रविवार को तीन बच्चों सहित 11 लोगों की कथित तौर पर मौत हो गयी है। इसके अलावा तमाम लोग घायल हैं। हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। घटना के बाद एनडीआरएफ की एक टीम को मौके पर भेजा गया। एनडीआरएफ की टीम ने क्षेत्र में हाइड्रोजन सल्फाइड के हाइलेवल का पता लगाया। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक औद्योगिक इकाई से अचानक कुछ रसायनों को सिविक सीवेज लाइन में फेंक दिया गया था। इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया गया है और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इन बातों का रखें ध्यान
लुधियाना गैस केस जैसे इसके पहले भी कई गैस कांड हो चुके हैं। इसमें तमाम लोगों की जान जा चुकी है। इसलिए गैस रिसाव होने पर कुछ खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले यह ध्यान दें जिस जगह पर गैस का रिसाव हुआ है उस जगह को तुरंत छोड़ दें। गैस रिसाव होने पर वहां मौजूद लोगों को जिस दिशा में हवा चल रही है उसके अपोजिट में जाना चाहिए। गैस का रिसाव होने पर सबसे पहले हवा में उपस्थित ऑक्सीजन की मात्रा घटने लगती है। इसलिए उस जगह से हटकर सबसे पहले एयर पंप या आक्सीजन लेने की कोशिश करें। जहरीली गैस में सबसे ज्यादा मात्रा हाइड्रोजन सल्फाइड पाया जाता है यह इसांन के बाॅडी पार्ट्स को डैमेज कर देती है। इसलिए गैस रिसाव से प्रभावित इलाके के लोग सबसे पहले हाॅस्पिटल जाएं।

National News inextlive from India News Desk