997 करोड़ की लागत से 34 परियोजनाओं का लोकार्पण किया

198 करोड़ की लागत से होने वाले 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया

VARANASI

पीएम नरेंद्र मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 997 करोड़ की लागत से कराये गयी 34 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान 198 करोड़ की लागत से होने वाले 14 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें सबसे खास रहा चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर एक्सटेंशन। इसका शहर के लोगों को अरसे से इंतजार था। फ्लाईओवर की सौगात देते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इसके शुरू होने से जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा अन्य परियोजनाओं से लोगों को तमाम सुविधाएं मिलेंगी।

लोकार्पित परियोजनाएं

-17149.88 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर

-16373 लाख रुपये की लागत से बीएचयू में 430 शैय्यायुक्त सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण

-11706 लाख रुपए की लागत से डीडीयूजीजेवाई अंतर्गत सिंचाई के लिए लक्षित नलकूप के 35 फीडरों का निर्माण

-12050 लाख रुपए की लागत से 220 केवी विद्युत उपकेंद्र राजातालाब का निर्माण

-1310.07 लाख रुपये की लागत से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अन्न क्षेत्र का निर्माण

-1800 लाख रुपए की लागत से बीएचयू में 74 शैय्यायुक्त मनोरोग अस्पताल का निर्माण

-5814 लाख रुपए लागत से महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर बीएचयू के अंतर्गत आवासीय भवनों का निर्माण

-1129.21 लाख रुपए लागत से बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र का निर्माण

-1999.79 लाख रुपए लागत से जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा में शैय्यायुक्त मेटरनिटी विंग का निर्माण

-855.46 लाख रुपए लागत से श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल का उच्चीकरण

-680 लाख रुपए लागत से स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत मंदाकिनी कुंड का जीर्णोद्वार

-1245 लाख रुपए लागत से डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन ऑफ कान्हा उपवन (गौशाला)

-329.12 लाख रुपए लागत से डोमरी ग्राम पाइप पेयजल योजना

-702.56 लाख रुपए लागत से पुलिस लाइन वाराणसी में 200 व्यक्तियों की क्षमता का बहुमंजिला बैरक का निर्माण

-689.95 लाख रुपए लागत से आईटीआई कपसेठी राजातालाब का निर्माण

-492.68 लाख रुपए लागत से क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला शिवपुर वाराणसी के सुदृढ़ीकरण का कार्य

-587.00 लाख रुपए लागत से 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कंदवा का निर्माण

-585.16 लाख रुपए लागत से बुद्धा थीम पार्क में ऑडिटोरियम भवन का फर्निशिंग एवं साज-सज्जा के अलावा सड़क निर्माण

-1615 लाख रुपए लागत से सारनाथ से मुनारी होते हुए रौनाखुर्द तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य

-9012.91 लाख रुपए लागत से बाबतपुर-चौबेपुर-भगतुआ-बलुवा ब्रिज मार्ग (राज्य मार्ग) का निर्माण

-1506 लाख रुपए लागत से कौशलपुरी से जक्खिनी तक चौड़ीकरण

-664 लाख रुपए लागत से लालपुर चट्टी से बवली तक मार्ग निर्माण

-484.60 लाख रुपए लागत से जक्खिनी त्रिमुहानी शहंशाहपुर बेलवा तक मार्ग निर्माण

-796.79 लाख रुपए लागत से छित्तूपुर टिकरी से नुआंव बाईपास तक मार्ग निर्माण

-1530.38 लाख रुपए लागत से भाऊपुर कालिकाधाम मार्ग निर्माण

-1800.42 लाख की लागत से मोहनसराय से अकेलवा कोटवा मार्ग निर्माण

-2444.39 लाख रुपए लागत से मोहनसराय-कैंट मार्ग पर चौड़ीकरण

-1322.84 लाख रुपए लागत से रथयात्रा क्रॉसिंग से भूलनपुर मार्ग (शहरी मार्ग) के चौड़ीकरण का कार्य

-299.52 लाख रुपए लागत से चौकाघाट लकड़ी के टाल से संस्कृत विवि तक कार्य

-360.31 लाख रुपए लागत से मवैया तिराहा से हवेलिया चौराहा तक कार्य

-236.94 लाख रुपए लागत से किला कटरिया मार्ग की मरम्मत

-316.74 लाख रुपए लागत से पड़ाव-रामनगर मार्ग पर मरम्मत कार्य

-1243.78 लाख रुपए लागत से रामबाग जीवनाथपुर मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य

-576.06 लाख रुपए लागत से शिवपुर लिंक मार्ग पर चौड़ीकरण

प्रेरणा की भूमि है स्मृति स्थल

प्रधानमत्री ने पड़ाव में स्मृति स्थल का लोकार्पण और 63 फीट उंची प्रतिमा को किया अनावरण

जिसके दिल में गरीबों के लिए कुछ है उनके लिए पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति स्थल प्रेरणा की भूमि है। देश भक्ति के रंग में रंगे लोगों के लिए यह तीर्थ है। यहां से देश के लिए जीने व जूझने के साथ जीवन खपाने की प्रेरणा मिलेगी। यह बातें पीएम नरेंद्र मोदी ने कही। पड़ाव में रविवार दोपहर उन्होंने 39.74 करोड़ की लागत से नवनिर्मित एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति उपवन का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची गगनचुंबी कांस्य प्रतिमा को अनावरण किया। पीएम ने उपवन में पत्थरों पर उकेरी गई मूर्तियां देखीं। दीनदयाल के जीवन व सिद्धांतों के दर्शन के साथ ही वैदिक उद्यान, रिचर्स सेंटर व सांस्कृतिक आडिटोरियम, इंटरपेटेशन वाल का अवलोकन भी किया।