मनमोहन की रिटायरमेंट प्लानिंग

ये बात आपको हैरानी में डाल सकती है कि पीएम इलेक्शन के बाद फॉर्मर सीएम के घर में रहेंगे. दर्सल बात ऐसी है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी रिटायरमेंट की पूरी प्लानिंग कर ली है और लोकसभा चुनाव खत्म होते ही वो अपना 7 रेस कोर्स पर स्थित बंगले को छोड़कर कहीं और शिफ्ट करने की तैयारी कर रहें हैं.

अकोर्डिंग टू रुल्स

पीएम के लिए नए बंगले की खोज आखिर दिल्ली की फॉर्मर सीएम शीला दीक्षित के बंगले पर आकर खत्म हुई है. शीला मोती लाल नेहरू मार्ग पर स्थित बंगले में रहतीं हैं. दिल्ली में चुनाव हार जाने के बाद शीला अब ये बंगला 20 फरवरी तक खाली करने जा रही हैं. रुल्स के अकोर्डिंग इलेक्शन में हार जाने के बाद सीएम और कैबिनेट मिनिस्टर्स को एक महीने के अंदर बंगला खाली करना होता है. वहीं पीएम मनमोहन सिंह के लिए मोती लाल नेहरू मार्ग स्थित बंगला चुन लिया गया है और किसी भी फॉर्मर पीएम की तरह मनमोहन को भी टाइप 8 का बंगला दिया जाएगा.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk