नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस के हमले और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। अपनी बात कहते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए खाना, राशन पहुंचाना, लॉकडाउन का पालन करना, और अस्पतालों की व्यवस्था, करने तक हर चीज हम सभी के मिले जुले प्रयासों से ही हो सकती है।उन्होंने ये भी कहा कि आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा में साथ-साथ चल रहा है, और देश का हर नागरिक इस लड़ाई का सिपाही है। आइए जाने उनके भाषण की खास बातें।

1- पीएम मोदी ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर थूकना बंद करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे बुनियादी स्वच्छता बढ़ेगी और COVID-19 के खिलाफ लड़ाई मजबूत होगी।

2- प्रधानमंत्री ने लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि आज मास्क पहनना देश के लोगों की आदत बन गई है, इसका मतलब यह नहीं है कि इसे पहनने वाला व्यक्ति अस्वस्थ है, यह सिर्फ बुद्धिमानी है।

3- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लोगों द्वारा संचालित है।

4- पीएम मोदी ने कहा कि COVID-19 महामारी के बीच जिन देशों को दवाइयों की जरूरत थी वो मुहैया कराने का भारत का फैसला हमारे आदर्शों पर आधारित था।

5- PM मोदी ने COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकारों के योगदान का समर्थन करते हुए उनकी तारीफ की और कहा कि उन्होंने बहुत सक्रिय भूमिका निभाई है।

6- अपने संबेधन में पीएम ने कहा कि बिजनेस, ऑफिस कल्चर, शिक्षा, या चिकित्सा क्षेत्र हो हर जगह कोरोनावायरस के बाद की दुनिया पूरी तरह बदल जायेगी।

7- देश की जनता की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि लोग एक-दूसरे की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं, और इस लड़ाई में हम सब एक साथ हैं।

National News inextlive from India News Desk