नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।' इसके अलावा अमित शाह ने नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, 'आज हम पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हैं।'

मनमोहन सिंह समेत कई कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई नेताओं ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भूपिंदर सिंह हुड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी दिल्ली के शक्ति स्थल पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, 'मेरी दादी और पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी शहादत की वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि।'

ममता बनर्जी ने भी दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। हम 1971 के युद्ध के दौरान राष्ट्र और उसके नेतृत्व में उनके महान योगदान को याद करते हैं।' बता दें कि इंदिरा गांधी ने जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री के रूप में काम किया और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 तक भी वह पीएम रहीं। इंदिरा की हत्या उनके ही दो अंगरक्षकों ने 31 अक्टूबर 1984 को अकबर रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर की थी।

National News inextlive from India News Desk