--PM मोदी के आगमन और राहुल संग अखिलेश के ज्वाइंट रोड शो के कारण पूरे शहर में लागू रहेगा तगड़ा रूट डायवर्जन

VARANASI

विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा व दर्शन पूजन के कार्यक्रम के अलावा राहुल और अखिलेश के रोड शो के चलते शनिवार चार मार्च को रूट डायवर्जन लागू रहेगा है। एसपी ट्रैफिक राम भवन चौरसिया के मुताबिक शहर में स्मूद ट्रैफिक के लिए रूट डायवर्जन सुबह आठ बजे से देर शाम कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

इन रूट्स पर नहीं जा सकेंगे वाहन

- शव वाहन, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस के चलने पर नहीं रहेगा प्रतिबन्ध।

-अन्य सभी प्रकार के वाहन पास चार मार्च को पूरे दिन कार्यक्रम समाप्ति तक स्थगित रहेंगे।

-नरिया की तरफ से कोई भी वाहन बीएचयू गेट की तरफ नहीं जा सकेगा।

- इन वाहनों को सुन्दरपुर की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

- ट्रामा सेंटर से कोई भी वाहन बीएचयू गेट की तरफ नहीं जा सकेगा।

- संकट मोचन तिराहे की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहनों को रविदास गेट चौराहे की ओर नहीं आने दिया जाएगा।

- विजया मॉल से किसी भी प्रकार के वाहन को होटल ब्राडवे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

- इन वाहनों को चेतमणि चौराहे की तरफ मोड़ेंगे।

-चेतमणि चौराहे से रवींद्रपुरी की ओर जाने वाले वाहनों को दुर्गाकुंड की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

- भेलूपुर थाने से सोनारपुरा की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को रथयात्रा की ओर मोड़ दिया जाएगा।

-रामापुरा से गोदौलिया की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेगा। इन वाहनों को लक्सा की तरफ मोड़ा जाएगा।

- गुरुबाग तिराहे से लक्सा/रामापुरा की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। इन वाहनों को कमच्छा की तरफ मोड़ा जाएगा।

- टाउनहाल में सभा के दौरान गोदौलिया से चौक की तरफ आने वाले वाहनों को रामापुरा की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

- विशेश्वरगंज मंडी तिराहे से टाउनहाल की तरफ आने वाले वाहनों को गोलगड्डा की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

- बेनिया से कबीरचौरा जाने वाले व लहुराबीर से कबीरचौरा/मैदागिन जाने वाले वाहनों को लहुराबीर, बेनिया की तरफ मोड़ा जाएगा।

- वीवीआईपी फ्लीट के टाउनहाल से बाबतपुर के लिए प्रस्थान होने पर पियरी पुलिस चौकी से कबीरचौरा की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया जाएगा।

- लहुराबीर से कबीरचौरा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। इन वाहनों को अंधरापुल चौराहे की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

-मरीमाई तिराहे से तेलियाबाग की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेगा। इन वाहनों को अंधरापुल की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

-लकड़ी मंडी से चौकाघाट की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा।

-अंधरापुर से चौकाघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नही जाने दिया जाएगा।

-ताड़ीखाना से चौकाघाट की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन वाहनों को हुकुलगंज मार्ग पर मोड़ा जाएगा।

- पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी चौराहे की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेगा।

-अंबेडकर चौराहे से कचहरी चौराहे की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।

- जेपी मेहता तिराहे से सर्किट हाउस की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा।

- गिलट बाजार चौकी तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर मार्ग पर नहीं जाने दिया जाएगा।

- बाबतपुर चौकी पुराना चौराहे से शहर की तरफ आने वाले वाहन वीवीआईपी फ्लीट प्रस्थान के समय पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेंगे।

-उपरोक्त मार्ग से मिलने वाली बीच की गलियों से होकर आने वाले वाहनों पर भी यह प्रतिबन्ध लागू होगा।

बाक्स--

सीएम अखिलेश यादव व राहुल गांधी के रोड शो के दौरान शनिवार को ये रहेगा रूट डायवर्जन।

- भोजूबीर से जेपी मेहता की ओर आने वाले सभी वाहनों को अर्दली, बाजार पुलिस लाइन चौराहे से पांडेयपुर व मकबूल आलम रोड पर मोड़ दिया जाएगा।

- गोलघर कचहरी से अम्बेडकर चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

- एयरफोर्स (इण्डिया होटल) के पास से मिन्ट हाउस की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को कैंटोन्मेंट की ओर मोड़ा जाएगा।

-अंधरापुल से नदेसर की तरफ जाने वाले वाहनों को चौकाघाट की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

-कज्जाकपुरा की ओर से किसी भी वाहन को गोलगड्डा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को आशापुर की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

- राजघाट से विशेश्वरगंज आने वाले वाहन भदऊचुंगी से आगे नहीं जा सकेंगे।

-मच्छोदरी की ओर से विशेश्वरगंज की तरफ जाने वाले वाहनों को प्रह्लाद घाट की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

- विशेश्वरगंज जाने वाले वाहनों को भदऊचुंगी से प्रह्लादघाट की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

- कबीरचौरा की तरफ से मैदागिन जाने वाले वाहनों को बेनियाबाग/लहुराबीर की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

-गुरुबाग तिराहे से लक्सा/रामापुरा की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेगा। इन वाहनों को कमच्छा की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

-सोनारपुरा से गोदौलिया की तरफ आने वाले वाहनों को भेलूपुर की तरफ मोड़ा जाएगा।

-रेवड़ी तालाब की तरफ से कोई भी वाहन रामापुरा की ओर नहीं जा सकेगा।