नई दिल्ली (पीटीआई/एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता आंदोलन के प्रतीकों में से एक बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि तिलक के बौद्धिक क्षमता, साहस और स्वराज के विचार आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं। पीएम ने रेडियाे पर प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम का एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया। इस वीडियो में पीएम ने आजादी के आंदोलन में तिलक के उन प्रयासों का उल्लेख किया है जिसमें उन्होंने ब्रिटिस रूल के खिलाफ लोगों को एकजुट किया था। उन्होंने कहा कि भारत लोकमान्य तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर उनके सामने नतमस्तक है।


जीवन की गुत्थियों को सुलझाने के लिए युवा तिलक को पढ़ें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने युवाओं को तिलक के बारे में पढ़ने की सलाह दी। उनका कहना था कि इससे युवाओं को उनके जीवन की समस्याएं सुलझाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि 100 साल पहले हमने एक महान व्यक्ति को खो दिया था। पूरे देश की ओर से गृहमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने युवाओं से तिलक महाराजजी को पढ़ने की अपील की। उनका कहना था कि इससे युवाओं को भारत और उसका इतिहास जानने में मदद मिलेगी।

National News inextlive from India News Desk