नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। पीएम ने लिखा, महाराष्ट्र के नासिक जिले में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दुख की इस घड़ी में, मेरे संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल भी जल्द से जल्द ठीक हों।

हादसे के सभी घायलों का इलाज मुफ्त में होगा

वहीं परिवहन मंत्री और एमएसआरटीसी अध्यक्ष अनिल परब ने मंगलवार को नासिक दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अार्थिक मदद देने का ऐलान किया। यह भी कहा कि सभी घायलों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस और ऑटो में टक्कर होने के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित कुएं में गिर गईं। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 21 है। वहीं कई लोग घायल हुए हैं।

हादसे के समय बस यात्रियों से खचाखच भरी थी

इस सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अफसर तुरंत पहुंचे।वहीं इनके साथ क्षेत्रीय लाेग भी राहत व बचाव कार्य में जुट गए। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। यह दुर्घटना तब हुई जब बस मालेगांव से कलवान की ओर जा रही थी। कथित तौर पर इसके बस के रियर टायर फटने के बाद चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह रिक्शे से टकरा गई। हादसे के समय बस यात्रियों से खचाखच भरी थी।

National News inextlive from India News Desk