वाशिंगटन (आईएएनएस/पीटीआई) । PM Modi Dinner In America : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएन में योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अब सीधे वांशिंगटन पहुंचे। यहां मोदी ने फर्स्ट लेडी यानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन से मुलाकात की। इसके अलावा वर्जीनिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा करने के साथ ही अमेरिका और भारत के छात्रों से भी मिले। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बिडेन ने यहां भारतीय और अमेरिकी छात्रों को संबोधित किया। इससे पहले ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में फ्लाइट लाइन समारोह के साथ पीएम माेदी का स्वागत किया गया। इस दौरान अमेरिकी वायुसेना ने दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई। अमेरिका के मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी रूफस गिफोर्ड ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी अमेरिका के राजकीय अतिथि हैं। वॉशिंगटन में पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय मूल के लोग भी मौजूद थे।

ये है पीएम मोदी का डिनर मेन्यू

अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गुरुवार को आयोजित होने वाले राजकीय रात्रिभोज यानी कि डिनर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा मेहमान साउथ लॉ के दूसरी तरफ एक पवेलियन में जाएंगे, जहां हर टेबल को भारतीय झंडे के रंग के फूलों से सजाया जाएगा। डिनरके बाद हमें अपने देश की प्रतिभाओं में से एक, ग्रैमी पुरस्कार विजेता जोशुआ बेल को सुनने का अवसर मिलेगा। व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को दिए जाने वाले डिनर का मेन्यू भी शेयर किया है। इसमें मैरिनेटेड बाजरा, ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सलाद, लेमन डिल योगर्ट सॉस, भरवां पोर्टोबेलो मशरूम, क्रिस्प्ड मिलेट केक, समर स्कावशेश के साथ कई अन्य फूड आइटम शामिल हैं। पीएम वाशिंगटन डीसी में माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष-सीईओ संजय मेहरोत्रा से भी मिले।

International News inextlive from World News Desk