कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को 'फिट इंडिया' कैंपेन की शुरुआत दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से की। इस कैंपेन की शुरुआत देश वासियों के फिट और स्वस्थ्य रहने के लिए गई है।  खेलो इंडिया के बाद अब 'फिट इंडिया' केंद्र सरकार की दूसरी महत्वाकांक्षी योजना हैै।

पीएम ने लोगों को दी नेशनल स्पोर्ट डे की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि आप सभी को #NationalSportsDay की हार्दिक शुभकामनाएं, आज के ही दिन हमे मेजर ध्यानचंद के रूप में एक महान खिलाड़ी मिले थे। FitIndiaMovement एक स्वस्थ भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आज का ये दिन हमारे उन युवा खिलाड़ियों को बधाई देने का भी है, जो निरंतर दुनिया के मंच पर तिरंगे की शान को नई बुलंदी दे रहे हैं।

अब 35-40 साल के युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा
पीएम मोदी ने कहा कि शुगर जैसी अनेक lifestyle diseases बढ़ती जा रही हैं, अपने आसपास देखिए, तो आपको अनेक लोग इनसे पीड़ित मिल जाएंगे,पहले हम सुनते थे कि 50-60 की उम्र के बाद हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है, अब 35-40 साल के युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा है। समय कैसे बदला है, उसका एक उदाहरण मैं आपको देता हूं, कुछ दशक पहले तक एक सामान्य व्यक्ति एक दिन में 8-10 किलोमीटर पैदल चल ही लेता था,फिर धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी बदली, आधुनिक साधन आए और व्यक्ति का पैदल चलना कम हो गया।



इस कैंपेन में सभी आपसी तालमेल से काम करेंगे

इस कैंपेन में भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय आपसी तालमेल से काम करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कैंपेन में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा और भी कई सेलिब्रेटी शामिल होंगे।

 

National News inextlive from India News Desk