नई दिल्ली (आईएएनएस)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में गैस लीक की घटना के मद्देनजर गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, 'विशाखापत्तनम में हालात के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह 11 बजे एनडीएमए की बैठक बुलाई है।' मोदी एनडीएमए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और आपदा प्रबंधन के लिए नीतियां बनाने के निर्देश देने की संभावना है। विशाखापत्तनम के बाहरी इलाके में आर आर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडिया प्लांट से गैस लीक होने के बाद एक नाबालिग सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों अन्य बीमार हो गए। सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायत के बाद करीब 200 लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भेजा गया है।

सभी मदद करने का दिया आश्वासन

पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, 'विशाखापत्तनम में स्थिति के बारे में एमएचए और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की गई है, जिनकी निगरानी की जा रही है।' उन्होंने विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना की। गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि यह घटना परेशान करने वाली है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी से विशाखापत्तनम गैस रिसाव की घटना के बाद बात की और राज्य को हर मदद और समर्थन देने का आश्वासन दिया। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दुर्घटना के संबंध में प्रधानमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उन्हें दुर्घटनास्थल पर चलाए जा रहे बचाव कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि स्थिति नियंत्रण में है और पीड़ितों को चिकित्सा प्रदान की जा रही है।

National News inextlive from India News Desk