नई दिल्ली (एएनआई)। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये फ्रेट काॅरिडोर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इनसे कारोबारियों, किसानों या उपभोक्ताओं सभी को फायदा होगा। उनका कहना था कि आज हम सबसे बड़े और अत्याधुनिक रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना को साकार होता हुआ देख रहे हैं। ऐसा आजादी के बाद पहली बार हो रहा है।

ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर प्रयागराज में

पीएम मोदी ने कहा कि खुर्जा-भाऊपुर फ्रेट काॅरिडोर रूट पर पहली मालगाड़ी के चलने के साथ ही हम आत्मनिर्भर भारत की ओर तेजी से बढ़ चले हैं। प्रधानमंत्री का कहना था कि ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर के प्रयागराज में होना नई शक्ति और नये भारत का प्रतीक है। यह दुनिया का बेहतरीन और अत्याधुनिक कंट्रोल सेंटर है।

संपर्क ढांचा किसी भी देश की ताकत

पीएम ने कहा कि यह सुनकर सभी को गर्व होगा कि प्रयागराज स्थित ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर की तकनीक और आंकड़े भारत में ही तैयार किए गए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर किसी भी देश की ताकत के सबसे बड़े स्रोत होते हैं। जोड़ने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर किसी भी देश के नर्वस सिस्टम की तरह होती हैं। नसें जितनी बेहतर होंगी देश उतना ही ताकतवर होगा।

National News inextlive from India News Desk