पटियाला (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां कहा, कांग्रेस की 'खेती बचाओ यात्रा ' काला कानून ' के खिलाफ है। वायनाड से सांसद गांधी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पीएम मोदी का 'काला कनून' देश में कृषि के मौजूदा ढांचे को नष्ट कर देगा। इससे सबसे ज्यादा पंजाब और हरियाणा प्रभावित होंगे। अगर यह ढांचा टूटता है तो भविष्य में पंजाब को कोई रास्ता नहीं मिल पाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश ने देखा है कि मोदी सरकार ने लाॅकडाउन के दौरान उन छोटे और मध्यम व्यवसायों को नष्ट कर दिया है जो भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाते हैं। इसके अलावा इनसे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल रहा था। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पहले ही फरवरी में कोरोना वायरस को लेकर सरकार को चेताया था लेकिन तब लगा था वह मजाक कर रहे हैं।


पंजाब में 'खेती बचाओ यात्रा' शुरू की
राहुल गांधी ने मोदी सरकार को माल और सेवा कर (जीएसटी), विमुद्रीकरण जैसे अन्य कदमों के लिए भी घेरा।उन्होंने कहा, जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले विमुद्रीकरण किया, उसके बाद जीएसटी और फिर कोरोना संकट के दौरान किसानों, कामगारों, छोटे कारोबारियों की मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया, उसी तरह ये कृषि कानून भी किसानों पर हमले हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा हाल ही में लागू किए गए कृषि सुधार कानूनों के विरोध में रविवार को पंजाब में 'खेती बचाओ यात्रा' शुरू की थी। इस सवांददाता सम्मेलन में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, हरीश रावत और पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे।

National News inextlive from India News Desk