नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)भारत में कोविद -19 महामारी के मद्देनजर देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार रविवार को 11 बजे अपना मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' करेंगे। ट्विटर पर पीएम मोदी ने अपने रविवार के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, '29 मार्च को, इस महीने 'मन की बात' होगी। कार्यक्रम के लिए आपके सुझाव सुनना पसंद करेंगे। अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या MyGov और NaMo App पर अपने इनपुट्स साझा करें।' माना जा रहा है कि मोदी स्वास्थ्य, स्वच्छता और कोरोना वायरस पर भारत के प्रभाव पर बात करेंगे, जिसने 900 से अधिक को संक्रमित किया है और 19 मारे गए हैं।

डॉक्टरों की कर सकते हैं सराहना

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री 'मन की बात' के दौरान कोरोना वायरस योद्धाओं - डॉक्टरों, नर्सों, पुलिसकर्मियों को उनके काम के लिए सराहना कर सकते हैं। शुक्रवार को, जब प्रधानमंत्री महामारी के बारे में सही जानकारी का प्रसार करने में मदद करने के लिए रेडियो जॉकी (आरजे) का चयन करने के लिए पहुंचे, तो उन्होंने उन्हें बिरादरी का हिस्सा बताया क्योंकि उन्होंने भारत भर में एक बड़े श्रोता आधार के साथ इस रेडियो शो की मेजबानी की है। बता दें कि 24 जनवरी की रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोराेना वायरस को लेकर राष्ट्र के नाम टेलीविजन के जरिए संबोधन किया था। इस दाैरान पीएम मोदी ने कहा था कि जानलेवा वायरस से बचाव का सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र तरीका है। इसके लिए 21 दिनों यानी कि 14 अप्रैल तक पूरा देश लाॅकडाउन किया जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk