Agency: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से ऑल इंडिया रेडियो को अच्छा मुनाफा हुआ है। बीते 2 साल के दौरान ऑल इंडिया रेडियो ने इस कार्यक्रम से करीब 10 करोड़ रुपए की कमाई की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से कार्यकाल संभाला है तब से हर महीने या दो महीने के अंतराल में ऑल इंडिया रेडियो के जरिए विभिन्न मुद्दों पर मन की बात कार्यक्रम करते हैं। इस कार्यक्रम को देशभर में सुना जाता है, जिस वजह से ऑल इंडिया रेडियों को करोड़ों की कमाई हुई है।

'मन की बात’ से ऑल इंडिया रेडियो ने कमाए 10 करोड़ रुपए

वर्ल्ड की पहली वेबसाइट, YouTube वीडियो और ट्वीट के बारे में जाने बिना नेट यूजर कहलाना है बेकार

इस साल हुई ज्यादा कमाई
बुधवार को सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा मे एक लिखित प्रश्न के उत्तर में मन की बात कार्यक्रम से ऑल इंडिया रेडियो को हुई कमाई के बारे मे जानकारी दी। राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया कि दो साल में मन की बात कार्यक्रम से लगभग 10 करोड़ रुपए (9 करोड़ 97 लाख 22 हजार 480 रुपए) की कमाई हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान इस कार्यक्रम से ऑल इंडिया रेडियो को 4 करोड़ 78 लाख 22 हजार 480 रुपए की कमाई हुई थी। 2016-17 में 5 करोड़ 19 लाख की कमाई दर्ज की गई है। राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने के बाद गैर हिंदी राज्यों में उसी दिन 18 भाषाओं और 33 बोलियों में अनुवाद किया जाता है। इस कार्यक्रम को देश का हर वर्ग सुनता है।

अब साथ लेकर नहीं चलना पड़ेगा आधार कार्ड, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए mAadhaar ऐप


Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk