8000 लोगों की व्यवस्था के हिसाब से आयोजन के लिए हो रही हैं तैयारियां

6500 लोगों के कार्यक्रम में शिरकत करने का है अनुमान

500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है शपथ ग्रहण के दौरान।

07 बजे शाम को पीएम मोदी कार्यक्रम में मंचासीन होकर लेंगे शपथ

newsroom@inext.co.in

KANPUR: PM Modi Oath Ceremony का आज भव्य आयोजन होगा। नई दिल्ली के रायसीना हिल के मेन ऑडिटोरियम से इतर प्रेसीडेंशियल हाउस के मुख्य प्रांगण में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। इससे पहले, 1990 में चंद्रशेखर, 1998 में अटल जी का और 2014 में पीएम मोदी का शपथग्रहण समारोह भी यहीं आयोजित हुआ था। कार्यक्रम सादगी भरा और गंभीर होगा। खास बात यह है कि शाम के जलपान के साथ ही देर रात के हिसाब से डिनर का भी आयोजन होगा और इसमें सिलेक्टेड कुजीन्स होंगे मगर जो भी होंगे वह बेहद खास और स्पेशल होंगे।

इस बार 8,000 लोगों को बुलाया गया

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव, अशोक मलिक ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि यह बीते शपथ ग्रहण की अपेक्षा काफी बड़ा होगा। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण का आयोजन 2014 की तरह भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है। इस बार राष्ट्रपति भवन में 8,000 लोगों को बुलाया गया है। 2014 में शपथ ग्रहण आयोजन में करीब 5,000 मेहमानों ने भाग लिया था।

सार्क देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था

2014 में सार्क देशों के नेताओं को मोदी के शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया था। सार्क में भारत के पड़ोसी देश शामिल हैं। खास बात तो यह है कि अफगानिस्तान, मालदीव और पाकिस्तान भी आता है। वहीं सरकार ने इस बार सार्क देशों की बजाय बिम्सटेक (बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) समूह के नेताओं को आमंत्रित किया है। इस  समूह में भारत अलावा बांग्लादेश, म्यांमार, श्री लंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।

ड्रिंकिंग वॉटर बॉटल्स इस बार नहीं है बैन

इवेंट के लिहाज से स्नैक्स और स्टार्टर्स के साथ ही रायसीना हिल की मशहूर दाल को भी मेन्यू में शामिल किया है। इस खास दाल को 48 घंटे तक पकाया जाता है और मंगलवार रात से ही इसके पकने की शुरुआत हो गई है। इसके अलावा, कार्यक्रम में नॉनवेज आइटम्स की भी सिलेक्टेड कुजीन्स को मेहमानों की रुचि को देखते हुए रखा गया है। पिछली बार यहां ड्रिंकिंग वॉटर बॉटल्स को सिक्योरिटी कंसर्न के लिहाज से बैन रखा गया था मगर इस बार ऐसा नहीं है।

मोदी दूसरी बार लेगे पीएम पद की शपथ, कई विपक्ष दिग्गज बनेंगे साक्षी लेकिन नहीं आएंगी ममता दीदीमोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड से 100 बीजेपी नेता होंगे शामिल

चाकचौबंद व्यवस्था

-रायसीना हिल का पूरा इलाका किले में कन्वर्ट हो गया है।

-इस रीजन को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है और चप्पे-चप्पे पर सिक्योरिटी एजेंट्स के साथ संवेदनशील स्थानों पर कमांडोज व स्नाइपर्स की तैनाती कर दी गई है।

-आने वाले राष्ट्राध्यक्षों और वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था का भी खास इंतजाम किया गया है।

National News inextlive from India News Desk