हावड़ा, (एएनआई)। 'नेशनल यूथ डे' के अवसर पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को युवाओं इंर्पोटेंस पर बात की और कहा कि उनकी एनर्जी 21 वीं सदी में भारत को बदलने का आधार है।रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय बेलूर मठ में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि ' जब ऐसा लग रहा था कि स्थिति को बदलना मुश्किल होगा, हम सभी ने देखा है कि कैसे देश के युवाओं ने कुछ साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सड़क पर कदम रखा और हालात को बदल दिया।'

युवाओं ने अपनी ताकत को साबित किया है

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि न्यू इंडिया का लक्ष्य अचीव हो सकता है, अगर यंगस्टर्स प्राब्लम से दूर जाने की बजाय चैलेंज को एक्सेप्ट करें और उन्हें सॉल्ब करने की हिम्मत करें। उन्होंने यह भी कहा कि जल संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल सहित कोई भी पहल इन लोगों की भागीदारी के साथ ही सफल हो सकती है। पीएम ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में, युवाओं ने साबित किया है कि अगर वे शामिल हों तो किसी भी मिशन को सफल बना सकते हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि पांच साल पहले तक इस पर नकारात्मकता का भाव था, पर युवाओं के इसकी जिम्मेदारी लेते ही परिवर्तन हर जगह देखा जा सकता है।

छात्रों को किया संबोधित
दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद बेलूर मठ में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल पहले तक, बहुत से लोगों ने डिजिटल पेमेंट नेटवर्क संदेह की नजर से देखा था पर अब भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते डिजिटल नेटवर्क में से एक बन चुका है। उन्होंने युवाओं से कहा कि उनको नागरिकता संशोधन कानून पर फैली गलतफहमियों को दूर करना चाहिए। CAA नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है, और ये रातों-रात नहीं बना है बल्कि संसद के जरिए इसमें मात्र एक संशोधन किया गया है।

हक के साथ जिम्मेदारी भी समझें
पीएम ने कहा कि नागरिकों का कर्तव्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि उनका अधिकार। हमारा संविधान और संस्कृति उम्मीद करती है कि हम ईमानदारी के साथ एक नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। आजादी के 70 साल बाद, हमने अधिकारों के बारे में बहुत कुछ सुना है। हमने लोगों को उनके बारे में जागरूक किया है, लेकिन अब हर भारतीय का कर्तव्य भी समान रूप से महत्वपूर्ण होना चाहिए।

pm modi at belur math: 21 वीं सदी में बदलते भारत का आधार है युवा ऊर्जा

युवाओं पर भरोसा

प्रधानमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के फेमस कोट, 'मुझे 100 ऊर्जावान युवा दीजिए और मैं भारत को बदल दूंगा', दोहराते हुए युवाओं पर भरोसा जताया और कहा कि हमारी ऊर्जा, और कुछ करने का जुनून, बदलाव के लिए आवश्यक है। बेलूर मठ में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर, पहुंचने को उन्होंने अपना सम्मान और सौभाग्य बताते हुए मोदी ने उनके कमरे, जिसमें विवेकानंद रहा करते थे, में समय बिताने पर खुशी जाहिर की।उन्होंने ये भी का कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि हमें सब कुछ भूल जाना चाहिए और अपना जीवन भारत माता को समर्पित कर देना चाहिए, आइए उस सपने पर चलें।

National News inextlive from India News Desk