नई दिल्ली (एएनआई)। देश की मौजूदा हालत को देखते हुए उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है। हालात ठीक होते और संभव होता तो वे उन्हें जरूर बुलाते। उन्होंने उन्हें कोरियर से एक चिट्ठी के साथ राखी भेजी है। वे उनके लंबे जीवन की कामना करती हैं। वे चाहती हैं कि वे वैसे ही काम करते रहें। वे अल्लाह से उनके अच्छे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करती हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी की बहन कमर मोहसिन शेख ने रक्षाबंधन के लिए एक पत्र के साथ उन्हें राखी भेजी है। उन्हाेंने अपने भाई के लिए अच्छे, स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना भी की है। फोटो : एएनआई

अपने भाई के अच्छे जीवन की कामना

अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कमर ने कहा कि उन्हें लगता है कि रक्षाबंधन के मौके पर उनके भाई वीडियो काॅल के जरिए उनसे बात करेंगे। उनका कहना था कि केवल एक बहन ही अपने भाई के अच्छे जीवन की कामना कर सकती है। वे अपने भाई की कलाई में राखी बांधती लेकिन हालात इस बार हालात बदल गए हैं और ठीक नहीं हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी की बहन कमर मोहसिन शेख ने रक्षाबंधन के लिए एक पत्र के साथ उन्हें राखी भेजी है। फोटो : एएनआई

25वें रक्षाबंधन पर राखी नहीं बांधने का दुख

उन्हें इस बात का खेद है कि वे 25वें रक्षाबंधन के मौके पर इस बार उन्हें राखी नहीं बांध पा रही हैं क्योंकि महामारी की वजह से यह संभव नहीं है। वे प्रार्थना करेंगी कि मोदी अच्छा काम करते रहे और लोग उन्हें आशीष देते रहें। महामारी के हालात को मोदी ने जिस तरह संभाला कमर ने उसकी भी प्रशंसा की है।

कोरोना महामारी संभालने को लेकर प्रशंसा

उन्होंने कहा कि संकट के दौरान उन्होंने कोरोना महामारी को बहुत अच्छे तरीके से संभाला। यदि उन्होंने समय से हालात पर काबू नहीं पाया होता तो आज हालात वास्तव में बहुत अलग होते। उन्होंने मोदी को मशहूर लेखक पद्मश्री गरेंद्र पटेल की लिखी एक किताब 'कमर जहां' भी भेजी है।

National News inextlive from India News Desk