बेंगलुरु (कर्नाटक) (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा का आज दूसरा एवं आखिरी दिन है। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107 वें सत्र को संबोधित करेंगे। वहीं मोदी नरेंद्र मोदी ने कल गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और राज्यपाल वजुभाई वाला से राजभवन में मुलाकात की।

तीसरी किस्‍त जारी करते हुए दीं शुभकामनाएं

बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की पांच युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया। पीएम ने तुमकुरु में श्री सिद्धगंगा मठ में भी प्रार्थना की, जहां उन्होंने राज्यों को कृषि कर्मण पुरस्कार वितरित करने के बाद एक सभा को संबोधित किया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ने 6 करोड़ किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत तीसरी किस्‍त जारी करते हुए नए साल की शुभकामनाएं।

हर किसान को नए वर्ष की शुभकामनाएं देता हूं

पीएम मोदी ने कहा कि नए दशक की शुरुआत में देश के अन्नदाता यानी कि हमारे किसान भाई-बहनों के दर्शन होना, मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। मैं 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से देश के हर किसान को नए वर्ष की शुभकामनाएं देता हूं, देश के लिए अन्न उपजाने वाले किसानों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं। देश में सीएए को लेकर हो रहे विरोध पर भी पीएम नरेंद्र मोदी बोले थे।

National News inextlive from India News Desk