नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अब भी कोविड-19 महामारी से लड़ रहा है। देश कोविड महामारी से कई मोर्चों पर सामना कर रहा है। देश में नया स्वास्थ्य ढांचा तैयार किया गया है। सरकार ने महामारी के दौरान युद्ध स्तर पर अपने प्रयास किए। जरूरी दवाइयों का उत्पादन युद्ध स्तर पर किया गया।

कोविड प्रोटोकाॅल महामारी से लड़ने में सबसे महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल महामारी से लड़ने के लिए सबसे महत्वपूर्ण हथियार है। लगातार रूप बदल रहे इस अदृश्य दुश्मन से लड़ने में यह अहम हथियार है। इस युद्ध के दौरान बहुत बड़ी पीड़ा से गुजरा है। बहुत सारे लोगों ने कोविड महामारी के दौरान अपनी जान गवां दी। ऐसे सभी परिवारों के साथ पीएम ने अपनी सहानुभूति जताई।

23 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन

पीएम मोदी ने कहा कि दुनियाभर में टीके की मांग के मुताबिक, देश तथा कंपनियां जरूरत के मुकाबले बहुत कम वैक्सीन का उत्पादन कर पा रही हैं। भारत ने कम समय में महामारी के दौरान भारत में निर्मित दो कोविड वैक्सीन बनाकर दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है। अब तक 23 करोड़ से ज्यादा भारतीयों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

बच्चों के लिए नेजल स्प्रे वैक्सीन पर रिसर्च

पीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत में बहुत तेजी से वैक्सीन का उत्पादन किया जाएगा। आने वाले समय में और अधिक वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। बच्चों की वैक्सीन के लिए नेजल स्प्रे कोविड वैक्सीन पर शोध चल रहा है। यदि यह सफल हुआ तो भारत का वैक्सीनेशन कार्यक्रम में और तेजी आएगी।

तीन और वैक्सीन का ट्रायल एडवांस स्टेज पर

भारत में कोविड टीकाकरण की जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्रियों, विभिन्न राजनीति पार्टियों के नेताओं ने सुझाव दिया था कि राज्यों को भी निर्णय का अधिकार दिया जाए। इस समय 7 कंपनियां भारत में विभिन्न प्रकार की वैक्सीनों का उत्पादन कर रही हैं। 3 अन्य वैक्सीनों का ट्रायल एडवांस स्टेज पर है।

21 जून से सभी वयस्कों को फ्री वैक्सीन

पीएम ने कहा कि बहुत सारे राज्यों ने वैक्सीन कार्यक्रम के विकेंद्रीकरण की बात की थी। वैक्सीनेशन की उम्र को लेकर भी सवाल खड़े किए गए थे। राज्यों के जिम्मे वैक्सीन कार्यक्रम देने के बाद वे दोबारा पुरानी व्यवस्था बहाल करने की बात करने लगे। उनकी मांग पर अब केंद्र सरकार 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को 21 जून से फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराएगी।

80 करोड़ जनता को दिवाली तक फ्री राशन

पीएम ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा खुद खरीद कर राज्यों को मुफ्त में देगी। निजी अस्पताल 25 प्रतिशत वैक्सीन कंपनियों से पहले की तरह सीधे खरीद सकेंगे। ये अस्पताल वैक्सीन की कीमत के अलावा अधिकतम 150 रुपये सर्विस चार्ज ले सकेंगे। इसके साथ ही पीएम ने देश के 80 करोड़ जनता को दिवाली तक मुफ्त राशन वितरण की भी बात कही।

वैक्सीन के खिलाफ अफवाहों से रहें दूर

पीएम ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का मतलब यह नहीं कि कोविड-19 महामारी खत्म हो गई है। महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए हमें कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते रहना होगा। पीएम मोदी ने कोविड वैक्सीन के लिए जागरुकता अभियान चलाने पर बल दिया तथा अफवाहों से दूर रहने को कहा।

प्रत्येक वयस्क को वैक्सीन केंद्र सरकार की जिम्मेदारी

पीएम ने कहा कि अब राज्य सरकारों को वैक्सीन के लिए कोई धन खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार सबको मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराएगा। 18 वर्ष की उम्र से अधिक वाले प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए राज्यों को धन खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।

National News inextlive from India News Desk