नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे। जहां वे यूपी इन्वेस्टर्स समिट के 3 बजे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान प्रधानमंत्री 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। एक बयान में कहा प्रोजेक्ट में एग्रीकल्चर और एलाइड , आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, मैन्युफैक्चरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, फार्मा, टूरिज्म, डिफेंस और एयरोस्पेस आदि जैसे डाइवर्स सेक्टर को शामिल किया गया है। साथ ही इस समारोह में देश की इंडस्ट्री के टाॅप लीडर शामिल होंगे।

कानपुर भी आएगें प्रधानमंत्री

उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018, 21 से 22 फरवरी 2018 को आयोजित किया गया था। जिसमें पहला ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह 29 जुलाई, 2018 को और दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह 28 जुलाई, 2019 को आयोजित किया गया था। पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान 61,500 करोड़ रुपये से अधिक की 81 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया था। जबकि दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 67,000 करोड़ रुपये से अधिक के इन्वेस्टमेंट वाली 290 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1:45 बजे कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पाथरी माता मंदिर जाएंगे। इसके बाद वह दोपहर करीब 2 बजे वे डॉ बी आर अंबेडकर भवन जाएंगे। जिसके बाद दोपहर 2:15 बजे मिलन केंद्र का दौरा करेंगे।

केंद्र राष्ट्रपति का पैतृक घर है। जिसे पब्लिक यूज के लिए दान कर दिया गया और एक कम्युनिटी सेंटर (मिलन केंद्र) में बदल दिया गया। इसके बाद वे दोपहर 2:30 बजे परौंख गांव में एक पब्लिक फंक्शन में शामिल होंगे।

National News inextlive from India News Desk