नई दिल्ली (पीटीआई)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क देशों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे दक्षिण एशिया में कोरोना वायरस से लड़ने की संयुक्त रणनीति पर बात करेंगे। मोदी ने शुक्रवार को सार्क देशों को जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के लिए प्रस्ताव दिया था। इसका सभी सदस्य देशों से स्वागत किया था।

पीएम मोदी ने किया सार्क देशों का आह्वान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि 15 मार्च को शाम 5 बजे एक अच्छे काम के लिए सब साथ आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी सार्क देशों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दक्षिण एशिया में कोविड-19 से लड़ने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने के लिए चर्चा करेंगे। सार्क देशों का आह्वान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम सब मिलकर दुनिया के लिए एक मिसाल पेश कर सकते हैं।

कोरोना से जा चुकी है 5000 से ज्यादा जानें

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत रणनीति बनाने के लिए पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आपस में चर्चा करने के लिए आठ सदस्यीय सार्क देशों को प्रस्ताव दिया। ध्यान रहे कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 5000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। उनकी अपील पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोली, नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली, भूटानी प्रीमियर लोटाए शेरिंग, बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना और अफगान सरकार सभी ने स्वागत किया।

एसएपीएम लेंगे सार्क वीडियो कांफ्रेंसिंग में हिस्सा

पीएम मोदी की अपील पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया देर रात आई। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता आईशा फारूकी ने कहा कि कोविड-19 के खतरों से निपटने के लिए दुनिया और क्षेत्रीय स्तर पर मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी स्वास्थ्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा इस मुद्दे पर आयोजित सार्क देशों के वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिरकत करेंगे।

National News inextlive from India News Desk