PM Modi in Mann Ki Baat: नई दिल्ली, (एएनआई)। अपने मंथली रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के 62 वें एडीशन में देश की जनता को एड्रेस करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संडे को देश की राजधानी में हुनर हाट की अपनी यात्रा के बारे में बात की और कहा कि यह देश की विविध संस्कृतियों को एक साथ लाने का प्रयास था और सभी इंडियंस से रेग्युलर इंटरवल्स पर ऐसे इवेंटस में शामिल होने का आग्रह किया।

देश को जानने के बनें इनका हिस्सा

प्रधान मंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने दिल्ली के हुनर हाट में अपने देश की विविध संस्कृतियों, परंपराओं, व्यंजनों और भावनाओं की खूबसूरती को करीब से देखा।पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम में कहा कि पूरे भारत में, समय-समय पर हुनर हाट जैसे मेलों और एग्जीविशंस को ऑग्रेनाइज किया जाता है। जब भी आपको मौका मिले, भारत को जानने के लिए, ऐसे कार्यक्रमों में जरूर जाने की कोशिश करें।

दिव्यांगों से मुलाकात का अनुभव किया साझा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हुनर हाट में विशेष रूप से स्पेशियली चैलेंज्ड लोगों से मिलने के अपने एक्सपीयरेंस को भी शेयर किया और कहा, हुनर हाट में एक दिव्यांग महिला की बात सुनना एक खास अनुभव था। उसने पीएम को बताया कि पहले वह फुटपाथ पर पेंटिंग बेचती थी, पर हुनर हाट के साथ जुड़ने के बाद उनका जीवन काफी बदल गया। इस महिला की तरह ही हुनर हाट के जरिए, लगभग तीन लाख कारीगरों को रोजगार के अवसर मिले हैं।

माइमॉनॉरिटी अफेयर्स मिनिस्ट्री का आयोजन

हुनर हाट का आयोजन यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ माइनॉरिटी अफेयर्स द्वारा विभिन्न शहरों में किया जाता है। मंत्रालय इसमें भाग लेने वाले कलाकारों और कारीगरों को स्टाइपेन भी देता है। हर साल फरवरी में इसका आयोजन दिल्ली में किया जाता है।

National News inextlive from India News Desk