केवडिया (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद पहुंच एयरपोर्ट पर राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया में देश के टॉप सैन्य कमांडरों की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसलिए अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरने के बाद, पीएम मोदी मोदी केवडिया के लिए रवाना हुए, जो राज्य की राजधानी से लगभग 200 किमी दूर है।

सम्मेलन में ये सैन्य अफसर हो रहे हैं शामिल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा भी किया। सम्मेलन में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल कदंबीर सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अलावा इंडियर एयरफोर्स के चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी शामिल भाग लेंगे।

सुरक्षा स्थिति और रक्षा तैयारियों की समीक्षा होगी

बता दें कि यहां पर संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन में देश की सुरक्षा स्थिति और रक्षा तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। गुरुवार से चल रहे इस तीन दिवसीय सम्‍मेलन में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) की मौजूदा स्थिति को लेकर भी चर्चा हुई है।

National News inextlive from India News Desk