- पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ दर्ज किया केस, हिरासत में पूछताछ कर रही पुलिस

HARIDWAR: फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस ने दो युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर मोबाइल कब्जे में लिए गए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट

फेसबुक पर दो युवकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगाकर उर्दू भाषा में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जब यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की गई। जांच में फेसबुक पर प्रधानमंत्री का फोटो लगाकर की गई टिप्पणी का मामला सही निकला। भगवानपुर थाने के सिपाही संदीप राणा की तहरीर पर शहनवाज निवासी भगवानपुर और मुबस्सिर निवासी ग्राम खेलपुर, थाना भगवानपुर पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। मोबाइल कब्जे में लेकर इनकी जांच की जा रही है। इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भी एक सप्ताह पूर्व आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को रुड़की की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।