नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रसिद्ध वायलिन वादक टीएन कृष्णन के निधन पर शोक व्यक्त किया। पप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि प्रसिद्ध वायलिन वादक श्री टीएन कृष्णन का निधन संगीत की दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके काम ने हमारी संस्कृति की भावनाओं और किस्सों की एक विस्तृत श्रृंखला को खूबसूरती से समझाया। वह युवा संगीतकारों के उत्कृष्ट गुरू भी थे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति ओम शांति ओम शांति।


कई पीढ़ियों की कल्पना पर भी कब्जा किया
वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी वायलिन वादक टीएन कृष्णन के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। गृहमंत्री अमित शाह ट्वीट कर लिखा कि एक प्रतिभाशाली संगीतकार के रूप में, टीएन कृष्णन जी ने अपनी लुभावनी रचनाओं के साथ कई पीढ़ियों की कल्पना पर भी कब्जा किया था। उनके परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। शांति शांति शांति।


कृष्णन ने सोमवार शाम को अंतिम सांस ली
मशहूर वायलिन वादक और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित टीएन कृष्णन ने सोमवार शाम को अंतिम सांस ली। कृष्णन का जन्म 6 अक्टूबर 1926 को केरल में हुआ था और बाद में वे चेन्नई में बस गए थे। उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और संगीता कलानिधि जैसे कई पुरस्कार भी मिले। वहीं संगीत की दुनिया में इन्हें प्रोफेसर कृष्णन के रूप में पुकारा जाता था।

National News inextlive from India News Desk