कोलकाता, 11 जनवरी (पीटीआई)। संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ शहर भर में चल रहे विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राजभवन में मुलाकात की। बैठक के एजेंडे का खुलासा नहीं किया गया है। दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुलाकात, पीएम के दो दिवसीय यात्रा पर शहर आने के कुछ ही समय बाद हुई।

सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई मुलाकात
बैठक ऐसे समय में हुई है जब संशोधित नागरिकता कानून राज्य में नवीनतम फ्लैशपॉइंट के रूप में उभरा है, बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस बढ़ चढ़कर विवादास्पद कानून का विरोध कर रही है वहीं बीजेपी इसके कार्यान्‍वयन के लिए दबाव बना रही है। पीएम मोदी, जो शनिवार व रविवार को कोलकाता में होंगे, 12 जनवरी को कोलकाता पोर्ट ट्रस्‍ट के 150वीं वर्षगांठ समारोह व अन्‍य कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे।


राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शहर में दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे, उनका स्वागत राज्यपाल जगदीप धनखड़, नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम, पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने किया। इस बीच कड़ी सुरक्षा के बावजूद एयरपोर्ट के गेट नंबर एक के बाहर क्रॉसिंग पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन किया।

पीएम से मुलाकात के बाद ममता का बयान
राजभवन में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए बनर्जी ने कहा कि पीएम से मिलना शिष्टाचार भेंट है। उन्होंने कहा, 'मैंने पीएम से कहा कि वे सीएए, एनपीआर और एनआरसी वापस लें। मैंने कुछ वित्तीय मांगों के संबंध में पीएम से मुलाकात की। मैंने पीएम को बताया कि हम सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोधी हैं।

National News inextlive from India News Desk