मनामा (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बहरीन पहुंच गए हैं। यहां वह बहरीन के राजा हमद बिन ईसा अल खलीफा के साथ मिलकर विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की बहरीन यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वह भारत के पहले ऐसे पीएम हैं, जिन्होंने बहरीन का दौरा किया है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से 200 साल पुराने श्री कृष्ण मंदिर की पुनर्निर्माण परियोजना की शुरुआत करेंगे। इस मंदिर को 4.2 मिलियन डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) की लागत से फिर से बनाया जाएगा।

पीएम मोदी को मिला यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायेद'

ऑर्डर ऑफ जायेद से किया गया सम्मानित

बता दें कि बहरीन पहुंचने से पहले पीएम मोदी फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात गए थे। यूएई में प्रधानमंत्री मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायेद' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें भारत-यूएई के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों को यादगार बनाने के लिए दिया गया है। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान प्रधानमंत्री मोदी को बहरीन रवाना करने के लिए उनके साथ एयरपोर्ट पहुंचे। बहरीन से, मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन की बैठक में भाग लेने के लिए रविवार को फ्रांस लौटने वाले हैं। यहां वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई विदेशी नेताओं से मुलाकात करेंगे।

International News inextlive from World News Desk