धर्मशाला (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में आयोजित एक एग्जीहिबिशन में भाग लिया। इस समारोह में प्रधानमंत्री के साथ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी मौजूद रहे। इससे पहले गुरुवार की सुबह मोदी धर्मशाला पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ठाकुर और केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने उनका स्वागत किया। बता दें कि राज्य में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए दो दिवसीय इन्वेस्टर मीट आज से शुरू हो रही है। राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए आठ फोकस क्षेत्रों में नीति और विनियामक वातावरण व निवेश क्षेत्र का प्रदर्शन करेगी।


ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत अब टॉप 10 में शामिल
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'राज्य सरकारों को अपने राज्य में पहले की तरह निवेश के लिए उद्योगपत्तियों को छूट देने के बजाय बेहतर माहौल बनाना चाहिए। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत अब टॉप 10 में शामिल है और 2014 से 2019 के बीच देश ने 79 अंकों की बढ़त के साथ अपनी रैंक में सुधार किया है।' उन्होंने कहा कि भारत सभी देशों की सक्रिय भागीदारी के साथ पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने में सक्षम होगा। पीएम मोदी ने कहा, 'केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को लगभग 4.50 लाख मध्यम वर्गीय परिवारों के घर के सपने को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया। इस फैसले से लगभग 4.50 लाख घर खरीदारों को फायदा होगा।'

 

National News inextlive from India News Desk