साहगंज (पीटीआई)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को हुगली जिले के साहगंज में एक रैली को संबोधित किया। इस दाैरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश में झूठ और नफरत फैला रहे हैं। नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े दंगाबाज (दंगाई) हैं ... ट्रम्प को क्या हुआ है, वह (मोदी) का उससे भी ज्यादा बुरा हाल होगा।हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है।
ममता बोलीं मैं विधानसभा चुनावों में गोलकीपर बनूंगी
ममता बनर्जी ने यह भी ऐलान किया कि मैं विधानसभा चुनावों में गोलकीपर बनूंगी और आप (भाजपा) एक भी गोल नहीं कर पाएंगे। सभी शॉट्स गोल पोस्ट के ऊपर उड़ेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी की हाल ही में सीबीआई पूछताछ की निंदा करते हुए कहा कि यह कोयला चोरी मामले में हमारी महिलाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इस बीच, क्रिकेटर मनोज तिवारी और कई बंगाली कलाकार बनर्जी की उपस्थिति में टीएमसी में शामिल हुए।
National News inextlive from India News Desk