कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 69वें जन्मदिन पर हर जगह से शुभकामनांए मिल रही हैं। टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार सुबह पीएम मोदी को बर्थडे विश किया। सचिन ने टि्वटर पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपका स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत के मिशन ने हम सभी को प्रभावित किया है। आप हमेशा स्वस्थ रहें और खुश रहें।'


सचिन के अलावा टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने भी पीएम मोदी को बर्थ डे विश किया। धवन लिखते हैं, 'हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। अपने देश को बेहतर बनाने के लिए आपने जो प्रयास किए उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी पीएम मोदी को टि्वटर पर शुभकामनाएं दी। कोहली लिखते हैं, 'हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। आपने देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है।'


पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी पीएम मोदी की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। गंभीर ने टि्वटर पर लिखा, 'संसद और माँ को एक ही दर्जा दिया है, सिर्फ उनके सामने अपना सर झुकाया है, ऐसे प्रधानमंत्री पर हमें अभिमान है, नरेन्द्र मोदी जी  देश के सम्मान हैं। प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।'


भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिहं लिखते हैं, 'हैप्पी बर्थ डे सर नरेंद्र मोदी जी। आप हमेशा की तरह हमें प्रेरणा देते रहे। आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'


भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव ने भी पीएम मोदी को बर्थ डे विश किया। जाधव लिखते हैं, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk