कानपुर। असमी हैट में पीएम  
पीएम नरेंद्र मोदी का ये अवतार 30 नवंबर, 2014 को गुवाहाटी में बीजेपी की एक रैली के दौरान देखने को मिला था। यहां उन्होंने असम की पारंपारिक असमी टोपी पहनी थी। उनका ये लुक काफी चर्चा में रहा।  

बदले-बदले अंदाज : गजब हैं पीएम नरेंद्र मोदी के ये 6 अवतार

पीएम ने भाले के साथ दिए पोज
पीएम नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर नागालैंड की है। राजधानी कोहिमा के किसामा में हॉर्नबिल महोत्सव के उद्घाटन के दौरान पीएम ने वहां नागा जनजातीय के परिधान पहने थे। उन्होंने भाला और पारंपरिक माची (दाओ) के साथ पोज दिए थे।

बदले-बदले अंदाज : गजब हैं पीएम नरेंद्र मोदी के ये 6 अवतार

लेह के पारंपारिक अंदाज में पीएम
लेह में निमोमो-बाजो जलविद्युत परियोजना के उद्घाटन में पीएम का एक अलग अवतार दिखा। इस तस्वीर में पीएम ने सिर पर टोपी पहनने के साथ ही कमर पर वहां का एक पारंपारिक परिधान बांधा था।

बदले-बदले अंदाज : गजब हैं पीएम नरेंद्र मोदी के ये 6 अवतार

पीएम मोदी ने जब पहना क्राउन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में 29वें राज्य दिवस समारोह के दौरान वहां के इस ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए। इसमें पीएम ने एक क्राउन जैसा पहन रखा था।  

बदले-बदले अंदाज : गजब हैं पीएम नरेंद्र मोदी के ये 6 अवतार

स्वर्ण मंदिर दिखा अलग अवतार
पीएम नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की यात्रा के दौरान की है। वह यहां भी पहने जाने वाले पारंपारिक लिबास में दिखें। उनका यह लुक भी काफी सुर्खियों में रहा।

बदले-बदले अंदाज : गजब हैं पीएम नरेंद्र मोदी के ये 6 अवतार

गजब थी यह शाइनिंग वाली शर्ट
नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर दक्षिण अफ्रीका दौरे के समय की है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने काफी ज्यादा शाइनिंग वाली शर्ट पहनी थीं। इस दौरान वह अपने इस लिबास को लेकर चर्चा में रहे।

बदले-बदले अंदाज : गजब हैं पीएम नरेंद्र मोदी के ये 6 अवतार

पीएम ने की IPPB की शुरुअात मिलेंगी ये सुविधाएं, डाकिया बना चलता-फिरता बैंक

अक्षय कुमार ने लोगों से की पीएम मोदी के 'स्वच्छता ही सेवा आंदोलन' में जुड़ने की अपील

National News inextlive from India News Desk