नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले द्रविड़ मुनेत्र कषगम(डीएमके) प्रमुख एम के स्टालिन को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, &तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर (MK Stalin) एम के स्टालिन को बधाइयां।&य शपथ ग्रहण करने के बाद एमके स्टालिन ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी। 68 वर्षीय स्टालिन ने पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में पद ग्रहण किया है।


स्टालिन के अलावा 34 मंत्रियों ने भी शपथ ली
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थिति राजभवन में डीएमएक अध्यक्ष एमके स्टालिन के अलावा 34 मंत्रियों ने भी शपथ ली। परंपरागत रूप से अधिकांश मंत्री भगवान के नाम पर शपथ लेते हैं। हालांकि स्टालिन मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने अंतरात्मा के नाम में यह शपथ ली। उन्हें चेन्नई के राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पद की शपथ दिलाई।
सीएम कोरोना राहत के रूप में हर परिवार को देंगे मदद
स्टालिन कई पोर्टफोलियो रखेगें जिसमें होम, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, स्पेशल इनिशिएटिव्स, स्पेशल प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन एंड वेलफेयर ऑफ डिफरेंटली-एबल्ड पर्सन्स शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही एम के स्टालिन ने कोरोना राहत के रूप में हर परिवार को 4,000 रुपये देने के आदेश पर हस्ताक्षर किए है।

National News inextlive from India News Desk