कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को असम के धेमाजी के सिलापाथर में पहुंचे हैं। यहां पर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने धेमाजी के सिलापाथर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबक इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया और सुआलकुची इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं ऊर्जा सुरक्षा और समृद्धि के युग की शुरुआत करेंगी और स्थानीय युवाओं के लिए अवसरों के उज्ज्वल रास्ते खोलेंगी।

पहले की सरकारों ने इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया

पीएम ने इंडियन ऑयल की बोंगाईगांव रिफाइनरी में इंडमैक्स इकाई, डिब्रूगढ़ के मधुबन में ऑयल इंडिया लिमिटेड के सेकेंडरी टैंक फार्म औरतिनसुकिया के मकुम के हेबड़ा गांव में एक गैस कंप्रेशर स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नॉर्थ बैंक में भरपूर सामर्थ्य होने के बावजूद पहले की सरकारों ने इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया। यहां कनेक्टिविटी, अस्पताल, शिक्षा के संस्थान, उद्योग पहले की सरकारों की प्राथमिकता में नजर ही नहीं आ रहे थे।

यह राज्य का सातवां सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज

धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज को लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से 276 बीघा जमीन पर बनाया गया है। यह राज्य का सातवां सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है और इसमें सिविल, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस में बीटेक पाठ्यक्रम की पढ़ाई होगी। सुआलकुची इंजीनियरिंग कॉलेज, जिसका शिलान्यास किया जाएगा, का निर्माण लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से 116 बीघा जमीन पर किया जाएगा। यह राज्य का सातवां सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है और इसमें सिविल, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस में बीटेक पाठ्यक्रम की पढ़ाई होगी।

National News inextlive from India News Desk