कानपुर। पीएम नरेंद्र मोदी से आज नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से मिलकर काफी खुश हुए। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के संग बैठ शानदार रही।अभिजीत बनर्जी का मानव सशक्तीकरण के प्रति जुनून साफ दिखाता है। हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की। भारत को अभिजीत की उपलब्धियों पर गर्व है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।


अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का भारत से गहरा कनेक्शन

स्वीडिश अकादमी ने बीते 14 अक्टूबर को अमेरिका में रहने वाले भारतीय अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी और दो अन्य लोगों को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया है। उनको यह पुरस्कार दुनिया में गरीबी खत्म करने के प्रयोग को लेकर किए गए शोध के लिए दिया गया है।  अभिजीत इस वक्त मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में इकनॉमिक्स के प्रफेसर हैं। इसके अलावा वह अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी ऐक्शन लैब के को-फाउंडर भी हैं।नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत का भारत से गहरा कनेक्शन है। वह भारत में ही पैदा हुए हैं।

कोलकाता के प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी ने खुशी जाहिर की

अभिजीत विनायक बनर्जी ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा पूरी की। एमआईटी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के मुताबिक अभिजीत विनायक बनर्जी ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से 1981 में बीएससी की डिग्री हासिल की। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से 1983 में एमए की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद 1988 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी कंप्लीट की। ऐसे में उन्हें नोबेल मिलने पर कोलकाता के प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह संस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है।

 

National News inextlive from India News Desk