नई दिल्ली (एएनआई)। बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दाैड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के निधन पर दुख जताया है। पूर्व सांसद के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें दलितों की सेवा करना अच्छा लगता था। शरद त्रिपाठी के असामयिक निधन ने मुझे और साथ ही कई अन्य लोगों को भी दुखी किया है। उन्हें समाज की सेवा करना और दलितों के लिए काम करना पसंद था। उन्होंने संत कबीर दास जी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अद्वितीय प्रयास किए। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति


49 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन
वहीं कई अन्य बीजेपी नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है। यूपी में संत कबीर नगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व सांसद का 49 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक शरद त्रिपाठी ने बुधवार की रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह लीवर की बीमारी से पीडि़त थे। शरत त्रिपाठी ने 2014 का लोकसभा चुनाव संत कबीर नगर संसदीय क्षेत्र से जीता था। उनके पिता रमापति राम त्रिपाठी देवरिया से बीजेपी सांसद हैं।

National News inextlive from India News Desk