भोपाल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल से नई दिल्ली के बीच मध्य प्रदेश की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वर्ल्ड क्लास फैसलिटीज से लैस वंदे भारत राज्य की राजधानी भोपाल से नई दिल्ली के बीच फास्ट ट्रेन कनेक्टिविटी करेगी। यह ट्रैवल टाइम को 25 से 45 प्रतिशत तक कम कर देगी। 15 फरवरी, 2019 को पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश के वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र के लिए शुरू की गई थी। इसके बाद से यह 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। अभी तक देश में 108 जिलों और 17 राज्यों को जोड़ने वाली 10 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलती हैं ये फैसलिटीज
15 अगस्त, 2021 को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि "आजादी के अमृत महोत्सव" के 75 सप्ताह के दौरान कुल 75 वंदे भारत ट्रेनें देश के हर कोने को जोड़ेगी। वंदे भारत की पहचान गति, सुरक्षा और सेवा है। वंदे भारत ट्रेन के सभी कोच स्वचालित दरवाजों वाले हैं। इसमें एक जीपीएस आधारित आडियो विजुअल यात्री सूचना प्रणाली है। मनोरंजन प्रयोजनों के लिए ऑनबोर्ड हॉट स्पॉट वाई-फाई, और बहुत आरामदायक बैठने की जगह भी यात्रियों को मिलती है। इसके अलावा इसमें एग्जीक्यूटिव क्लास में घूमने वाली कुर्सियां भी हैं। पैंट्री की सुविधा भी बेहतरीन है। वंदे भारत एक्सप्रेस में 11 साै से अधिक पैसेंजर्स के बैठने की सुविधा है।

National News inextlive from India News Desk